कमलेश सारड़ा/ नीमच। नीमच शहर में जारोली ट्रेड सेन्टर में पिछले कई दिनों से प्रशासन की नाक के नीचे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फर्जी ऑफिस संचालित हो रहा था जिसका भंडाफोड़ आज मीडिया की शिकायत पर हुआ।
शिकायत पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना व एएसपी जितेन्द सिंह पवार ने संज्ञान लिया व डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर व कैंट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोन योजना के नाम पर भरे जा रहे फॉर्म ऑफिस पर दस्तावेज चेक किए लेकिन कोई भी तथ्यात्मक दस्तावेज नहीं पाए गए। साथ ही कई समय तक ऑफिस संचालित करने वाले राजस्थान के व्यक्ति को अधिकारीयो ने फोन लगाया लेकिन वह पहले तो आने की टालमटोल करता रहा और बाद में उसका फोन बंद आया।
जिस पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने ऑफिस को सील किया। वही डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ऑफिस सील कर दिया गया है कल FIR की जाएगी। और ऑफिस पर लोन के नाम पर फॉर्म भरकर कर 250 से 300 रूपए की राशि वसूली जा रही थी और जिले में भी कई एजेंट नियुक्त कर रखे हैं जिसकी जांच की जा रही।