भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय डीसीए कोर्स की अब सैद्धांतिक रूप से परीक्षा आयोजित कराएगा। कुलपति पी. नरहरि के निर्देश पर विवि ने इस कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी न्यासा का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। न्यासा के खिलाफ स्टडी सेंटर्स, विद्यार्थी और विवि प्रबंधन की ओर से कई शिकायतें थीं। अब भोपाल सहित प्रदेशभर में विवि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। इसकी तारीख 21 फरवरी से 27 फरवरी निर्धारित की है। उधर, रैक्टर लाजपत आहूजा का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है।
10 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी
प्रदेश में तीन दर्जन के करीब निजी विश्वविद्यालयों के खुल जाने के बाद अब दस नए विवि खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके खुल जाने के बाद इस साल निजी विवि की संख्या 42 के करीब पहुंच जाएगी। सबसे ज्यादा निजी विवि इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में खोले जाएंगे। निजी विवि खोले जाने में प्रदेश के उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाती है, जहां से सरकारी विश्वविद्यालय दूर स्थित हैं। निजी विवि खुल जाने से वहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा उसी क्षेत्र में मुहैया हो सके, इसका ध्यान रखा जाता है लेकिन अब भी इनका फोकस बड़े शहरों पर ज्यादा है।
आयोग के अधिकारियों के मुताबिक अभी निजी विवि से जुड़े समूहों के पांच प्रपोजल आए हुए हैं। इन पर कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा कुछ अन्य विश्वविद्यालयों को एलओआई जारी किया गया है। अन्य विश्वविद्यालयों के प्रस्ताव विधानसभा में रखे जाएंगे। पिछले कुछ सालों से प्रदेश में लगातार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। इसके चलते निजी विश्वविद्यालयों की संख्या में इजाफा हुआ है। निजी विवि विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहे हैं। भले ही निजी विवि कॉलेजों को संबद्धता नहीं दे सकते, बावजूद इसके विभिन्न शिक्षण समूह प्रदेश में विवि खोल रहे हैं। इनमें कई ऐसे समूह भी शामिल हैं जो इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित कर रहे हैं।
ये विवि लाइन में
टीआईटी जबलपुर, रावतपुरा सरकार विवि दतिया, मेट्रो ग्लोबल जबलपुर, सेज यूनिवर्सिटी, हितकारिणी जबलपुर, सैम यूनिवर्सिटी, आईईएस यूनिवर्सिटी, हिमालयन यूनिवर्सिटी, अरविंदो यूनिवर्सिटी इंदौर आदि शामिल हैं।