इंदौर। MEDICARE HOSPITAL INDORE का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ओल्ड पलासिया स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल का पंजीयन एक माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने पर यह कार्रवाई की गई है। नियमानुसार ऐसा करने के पहले किसी भी अस्पताल को संस्था प्रमुख से अनुमति लेना अनिवार्य है।
देवास निवासी 21 वर्षीय दिव्या अग्रवाल को 30 मई को ऑपरेशन के लिए मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। 31 मई को सुबह 7.30 बजे MYH में पदस्थ डॉ. आरिफ अंसारी ने ऑपरेशन किया। इतना ही नहीं एमवायएच के रिकार्ड में भी 25 मई को युवती का पंजीयन हुआ था। बावजूद निजी अस्पताल ड्यूटी समय में ऑपरेशन किया गया।
CMHO ऑफिस से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी अस्पताल नियोजनकर्ता अधिकारी की अनुमति के बगैर शासकीय सेवक से कार्य नहीं करवा सकता है। नियमों का उल्लंघन करने पर अधिनियम 1973 की धारा 6, एक के तहत एक माह के लिए पंजीयन निरस्त किया जाता है।