भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 15 जनवरी की देर रात वरिष्ठ आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। इस फेरबदल को मुख्य सचिव एसआर मोहंती की नई टीम से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव मोहंती की सूची फाइनल होने से पहले शाम को फिर बातचीत हुई। इसके पहले कमलनाथ की दिग्विजय सिंह से भी चर्चा हुई, जिसे इसी फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है।
- पीसी मीणा: एपीसी, कृषि से अध्यक्ष, पीईबी
- रजनीश वैश: उपाध्यक्ष, एनवीडीए से डायरेक्टर, टीआरआई
- इकबाल सिंह बैंस: एसीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास से अध्यक्ष, माशिमं
- प्रभांशु कमल: एसीएस जीएडी से एपीसी, कृषि (आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम)
- वीसी सेमवाल: एसीएस, जेल से एसीएस, जीएडी
- गौरीसिंह: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य से प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
- अजीत केसरी: प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य से प्रमुख सचिव, सहकारिता
- पंकज अग्रवाल: प्रमुख सचिव, एमएसएमई से उपाध्यक्ष, एनवीडीए
- केसी गुप्ता: प्रमुख सचिव, सहकारिता से एमडी, लघु उद्योग निगम
- कल्पना श्रीवास्तव: आईजी, रजिस्ट्रेशन से कमिश्नर, भोपाल
- पल्लवी जैन गोविल: प्रमुख सचिव, खाद्य से प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य
- डीपी आहूजा: सीईओ, रोजगार निर्माण बोर्ड से सीईओ, आरआरडीए
- नीतेश व्यास: सीईओ, आरआरडीए से कमिश्नर, स्वास्थ्य
- अमित राठौर: सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण से आईजी, रजिस्ट्रेशन
- करलीन खोंगवार देशमुख: एमडी, राज्य भंडार गृह निगम से कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड (आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम)
- कवींद्र कियावत: कमिश्नर, भोपाल से संचालक, प्रशासन अकादमी
- एमबी ओझा: प्रतीक्षारत से कमिश्नर, महिला एवं बाल विकास
- आशुतोष अवस्थी: कमिश्नर, जबलपुर से श्रमायुक्त, इंदौर
- अशोक भार्गव: कमिश्नर, महिला बाल विकास से कमिश्नर, रीवा
- राजेश बहुगुणा: श्रमायुक्त, इंदौर से कमिश्नर, जबलपुर
- रवींद्र सिंह: एमडी, हाउसिंग बोर्ड से अपर सचिव, खाद्य
- डॉ. विजयकुमार जे: उप सचिव, मंत्रालय से संचालक, स्वास्थ्य
- हर्षिका सिंह: उप सचिव, जीएडी से उप सचिव, वित्त (आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम)
- अजय कुमार शर्मा: अपर सचिव, स्कूल से परियोजना संचालक, एनआरएलएम
- रमेश भंडारी: कलेक्टर, छतरपुर से एमडी, बीज विकास निगम
- उर्मिला शुक्ला: डायरेक्टर, वाल्मी से डायरेक्टर, पंचायती राज
- शशि भूषण सिंह: उप सचिव, जीएडी से संचालक, एनवीडीए, इंदौर
- अनय द्विवेदी: उप सचिव, जीएडी से अपर आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर
- अभिजीत अग्रवाल: उप सचिव, मंत्रालय से अपर संचालक, अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन
- मोहित बुंदस: अपर मिशन संचालक, राज्यशिक्षा केंद्र से कलेक्टर, छतरपुर
- संदीप जीआर: सीईओ, जिपं, उज्जैन से आयुक्त, नगर निगम, सतना
इन अधिकारियों को प्रभार मुक्त किया गया
मुख्य सचिव एसआर मोहंती अध्यक्ष माशिमं के प्रभार से मुक्त होंगे।
एसएन मिश्रा डायरेक्टर टीआरआई के प्रभार से मुक्त।
नीलम शमी राव को राज्य भंडार गृह निगम का प्रभार सौंपा गया।
प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी संचालक प्रशासन अकादमी के दायित्व से मुक्त होंगे। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार दिया गया। प्रमोद अग्रवाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के दायित्व से मुक्त होंगे।
जेके जैन रीवा कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
एसीएस मनोज श्रीवास्तव पीईबी के दायित्व से मुक्त होंगे।
पीएस मलय श्रीवास्तव को जेल का अतिरिक्त प्रभार।
फैज अहमद किदवई बीज निगम के एमडी के प्रभार से मुक्त होंगे।
आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम