भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा राजगढ़ जिले के प्रभारी श्री जयवर्द्धन सिंह 23 जनवरी को राजगढ़ में दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री सिंह हिरनखेड़ी जोड़ पर सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन और उत्कृष्ट विद्यालय, राजगढ़ में साइकिल वितरण कार्यक्रम सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री सिंह 24 जनवरी को आगर-मालवा में सुबह 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे नगरपालिका में विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री सिंह 25 जनवरी को राघवगढ़ में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 26 जनवरी को गुना में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह 27 जनवरी को ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर 28 जनवरी की सुबह भोपाल आयेंगे।
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी बुधवार को गुना जिले में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका से सीधे संवाद करेंगी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में सखी संवाद में लगभग 3 हजार आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को लाडो अभियान, वन स्टाप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आईसीपीएस योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ तथा महिलाओं के कानूनी अधिकार पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। मंत्री श्रीमती इमरती देवी उत्कृष्ट आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी करेंगी।
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर 23 जनवरी बुधवार को 11.30 बजे पी.सी.सी. कार्यालय में बैठेंगे। श्री राठौर वहाँ पर जनसामान्य से भी मिलेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह बुधवार 23 जनवरी को लहार (भिण्ड) से ग्वालियर पहुँचेंगे। मंत्री डॉ. सिंह इसी शाम नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा का 23 और 24 जनवरी का मंदसौर एवं नीमच जिले का दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। श्री कराड़ा का मंदसौर और नीमच जिले में इन तिथियों में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम था।
कुटरी एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव 23 जनवरी को देवरी (रसेना) जिला सागर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ब्यौहारी जिला शहडोल आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सायं 7 बजे देवरी के लिये प्रस्थान करेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह कटनी में 24 जनवरी को जिला योजना समिति की बैठक सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह 24 जनवरी की रात्रि में कटनी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।