भोपाल। दिन भर हंगामा के बीच गायब रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान रात 11:43 बजे जारी हुआ। उन्होंने 'वंदे मातरम' आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं 6 जनवरी 2019 को सुबह 11 बजे सचिवालय में जाकर 'वंदे मातरम' गाउंगा। कोई रोक सके तो रोक के दिखाए।
न्यूज ऐजेंसी ANI से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्शाली बात है कि कांग्रेस ने सचिवालय में 'वंदे मातरम' के गायन की परंपरा को बंद कर दिया है। यह वो मंत्र है जो लोगों में देशभक्ति की भावना जगाता है। सचिवालय के कर्मचारी देश को प्रथम मानकर काम करें इसलिए भाजपा ने इस परंपरा को शुरू किया था।
शिवराज सिंह ने किया ऐलान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस से मांग करता हूं कि वो अपने आदेश को वापस लें और 'वंदे मातरम' गायन की परंपरा को फिर से शुरू करें। यदि वो ऐसा नहीं करते तो मैं वल्लभ भवन जाउंगा और 'वंदे मातरम' का गायन करूंगा। फिर शिवराज ने कहा कि मैने तय कर लिया है कि मैं 06 जनवरी को सुबह 11 बजे वल्लभ भवन जाउंगा और वहां 'वंदे मातरम' का गायन करूंगा।