दमोह। हिनौता SBI शाखा से जारी कर्जदार किसानों की सूची में पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया का नाम भी है। BANK ने उनके नाम से करीब 1.61 लाख रु. का LOAN बकाया दर्शाया है।
सूची में नाम आने के बाद बैंक मैनेजर ने फौरन सफाई देते हुए कहा कि ये फाइनल सूची नहीं है, इसकी जांच होगी और इसके बाद संशोधित सूची जारी की जाएगी। हालांकि डॉ. कुसमारिया ने कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं किया है। उनका कहना है कि वह सांसद, विधायक, मंत्री रहे हैं, इसलिए वे इस योजना के दायरे में नहीं आते।
ब्रांच मैनेजर नारायण कुर्मी ने कहा कि कुसमरिया बड़े किसान हैं और उनका कर्ज रुटीन है। ये फाइनल लिस्ट नहीं है। पात्र किसानों को आवेदन स्वयं जमा करना होगा, जिनकी जांच होगी।