भोपाल। भाजपा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा सीएम कमलनाथ को खुली चुनौती दी है। अपने शासनकाल में शुरू की गई योजनाएं बंद करने और नाम बदलने पर शिवराज सिंह ने तल्ख़ टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार संबल योजना बंद करके दिखाए फिर मैं बताता हूं। बता दें कि संबल योजना के कार्ड पर शिवराज सिंह ने अपने फोटो छपवा दिए थे, इसलिए सरकार ने उनका वितरण रुकवा दिया। अब नए कार्ड छप रहे हैं।
कमलनाथ सरकार को सत्ता में आए अभी महीना भर भी नहीं हुआ और उसने एक के बाद एक कई योजनाएं और विभाग बंद करना या उनका नाम बदलना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है कि वो संबल योजना को बंद करके दिखाए। यही वो योजना है जिसके स्मार्ट कार्ड पर शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी थी। उसे कमलनाथ सरकार ने हटवा दिया है और अब इस योजना का नाम बदलकर उसे नया सवेरा किया जा रहा है।
शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'वह बताएं असली मुख्यमंत्री कौन है? कौन ये सब फैसले ले रहा है? सीएम किसके कहने पर फैसला ले रहे हैं?' उन्होंने कहा, 'सरकार लंगड़ी है, चिंता में हैं कि कही कुछ गड़बड़ ना हो जाए इसलिए कमलनाथ दबाव में काम कर रहे हैं। उन्हें हर कोई आंख दिखा रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये अजीबो गरीब सरकार है।