भोपाल। किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने आज किसान भवन में उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना से प्रदेश के किसानों की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित की जायेगी। श्री यादव ने नीति को परिष्कृत करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री सचिन यादव ने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय युवाओं को उनके कार्य क्षेत्र में बहुतायत में उत्पादित उपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया जाये। स्थानीय स्तर पर इस तरह के उद्योगों की स्थापना वहाँ रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराएगी। साथ ही, किसानों को उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त होने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
बैठक में डायरेक्टर हार्टिकल्चर श्री सत्यानंद, एम.डी. मण्डी बोर्ड श्री फ़ैज अहमद किदवई, श्री अकबर शेर खॉन तथा निमरानी और देवास फुड पार्क के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें कि शिवराज सिंह सरकार ने भी किसान कल्याण के लिए फूड प्रोसेसिंग का सुझाव दिया था परंतु इस दिशा में भाजपा सरकार ज्यादा काम नहीं कर पाई।