भोपाल। कांग्रेस ने भाजपा पर अजीब तरह का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बैंक और प्रशासनिक महकमे में बैठे बीजेपी और संघ के लोग कर्जमाफी योजना में गड़बड़ी करा रहे हैं। इसलिए किसानों की कर्ज माफी योजना समय पर पूरी नहीं हो पा रही और किसानों को समस्या आ रही है।
बता दें कि पिछले दिनों किसान कर्ज माफी में कई गड़बड़ियां सामने आईं हैं। कई किसानों को कर्ज आंशिक रूप से माफ किए गए। सूची में उनके नाम तो दर्ज हैं परंतु 5 या 10 रुपए कर्ज माफ किए गए जबकि सरकार ने वादा किया है कि 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ होंगे। किसानों ने इसे लेकर काफी हंगामा मचाया।
कांग्रेस के आरोपों पर तिलमिलाई बीजेपी कर्जमाफी योजना को कांग्रेस का फेलियर बता रही है। बीजेपी ने सीएम कमलनाथ के बयान पर कहा है कि अगर कांग्रेस के पास पुख्ता प्रमाण हैं, तो उसके आधार पर कार्रवाई करें। कमलनाथ को बयानबाजी के बजाए मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।