रामदेव के खिलाफ भड़के ब्राह्मण, पतंजलि स्टोर में ताला डाला | MP NEWS

भोपाल। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव का कथित वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बाबा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं। यह वीडियो एक चैनल को दिए साक्षात्कार का बताया जा रहा है। इसमें रामदेव कह रहे हैं कि ' ब्राह्मण जब तक अपना मत्था शुद्र के पांव पर नहीं टेकेगा, तब तक वह ठीक नहीं रहेगा।' इसके बाद ब्राह्मण समाज के तमाम संगठन भड़क गए हैं। 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया है। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा रामदेव का पुतला दहन किया। इसके बाद समिति पदाधिकारियों ने एमपी नगर स्थित पतंजलि स्टोर की तालाबंदी की। समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडेय ने बाबा रामदेव को चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई भी स्टोर बाबा रामदेव का खोलने नहीं दिया जाएगा। 

अगर खोला तो उग्र आंदोलन होगा। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एमपी नगर टीआई को ज्ञापन सौंपते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे, प्रवक्ता शुभकरण पांडेय, महेंद्र मिश्र, आनंद पाठक, उमेश तिवारी, विनोद पांडे, राहुल अरजरिया, रीता मिश्रा, जयमाला दुबे, मंजू तिवारी, निधि मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!