भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाल पर यह बड़ा तमाचा है। शिवराज सिंह चौहान ने जिस चारागाह की जमीन को गोल्फकोर्स बनाने के लिए आवंटित कर दिया था, सीएम कमलनाथ ने उसे वापस चारागाह के लिए छोड़ दिया।
आगर-मालवा में गायों की मौत के बद हरकत में आई कमल नाथ सरकार ने तत्काल बैठक कर अपने वचन पत्र पर काम शुरु कर दिया। सरकार ने शिवराज कैबिनेट के एक फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें तत्कालीन सरकार ने भोपाल के समीप बने बुलमदर फार्म की 650 एकड़ जमीन के एक बड़े हिस्से को अफने चहेते अफसरों की मांग पर गोल्फ कोर्स के लिए आरक्षित करने का फैसला किया था। कमल नाथ सरकार ने फैसले को रद्द कर दिया है।
प्रदेश के पशुपालन मंत्री के मुताबिक प्रदेश में कहीं भी गायों के चारागाह की जमीन के अन्य इस्तेमाल नही होने दिया जाएगा। वहीं कमल नाथ सरकार के फैसलों पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी के मुताबिक नई सरकार का फोकस पुरानी सरकार के फैसलों को रद्द करने पर है, ना कि गायों को चारा मुहैया कराने और उनके देखभाल पर।