सरकारी राशन की दुकानों पर अब अंगूठा नहीं लगेगा | MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर अब थंब इंप्रेशन मशीनों का उपयोग बंद कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती शिवराज सिंह सरकार ने यह कहते हुए थंब इंप्रेशन मशीनों का उपयोग शुरू किया था, कि इससे राशन की दुकान संचालक द्वारा की जाने वाली चोरी रुकेगी। 

राशन की दुकानों पर भ्रष्टाचार का मामला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद, शशांक भार्गव ने उठाया। बाद में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी इसका समर्थन किया। मसूद का कहना था कि राशन की दुकानों पर थंब इंप्रेशन मशीन खराब होने और तकनीकी दिक्कतों से गरीबों को राशन नहीं मिल पाता। इस पर मुख्यमंत्री ने थंब इंप्रेशन मशीन की व्यवस्था बंद करवाने का आश्वासन दिया। 

विधायकों का कहना था कि अवैध रेत उत्खनन के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी प्रदेश में अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से कहा कि इस तरह नहीं चलेगा। जिस जिले में भी अवैध रेत उत्खनन नहीं रुक पा रहा है, वहां के कलेक्टर को हटाया जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!