मंत्री गोविंद सिंह का प्रमोशन, एक और विभाग मिला | MP NEWS

भोपाल। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का प्रमोशन हो गया है। अब उन्हे एक और विभाग दिया गया है। अब तक उनके पास सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग था अब उन्हे सामान्य प्रशासन विभाग भी दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि डॉ. सिंह सहकारिता विभाग ने नाराज थे। यह प्रमोशन उन्हे मनाने के लिए किया गया है। 

यहां बता दें कि वर्ष 2003 में भाजपा की सरकार आने के बाद वर्ष 2015 में गोहद से विधायक रहे लाल सिंह आर्य को प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था। जबकि इससे पहले कांग्रेस के शासन में लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह कैबिनेट मंत्री के रूप में रह चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश की विधानसभा में लगातार सातवीं बार जाने पर उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया। 

कृषि विभाग चाहते थे गोविंद सिंह
कहा जा रहा है कि डॉ. गोविंद सिंह सहकारिता के साथ कृषि विभाग चाहते थे। इन विभागों का उन्हे पुराना अनुभव है। वो अपने विभाग में वापस आना चाहते थे परंतु ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपनी नाराजगी दिग्विजय सिंह के सामने जाहिर कर दी थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });