खनिज अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव दिखना चाहिये: खनिज मंत्री | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज अधिकारियों की कार्यशाला के समापन अवसर में कहा कि सभी अधिकारी ऐसा कार्य करे, जिससे जनता को बदलाव का अहसास हो। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले छोटे-बड़े सभी ठेकेदारों पर सख्ती से कार्रवाई करें।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि नई रेत नीति और खनिज नीति के संबंध में सुझाव शीघ्र दें। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएँ। खनिज साधन विभाग सरकार की सकारात्मक छवि बनाए और राजस्व बढ़ाने में मदद करे। उन्होंने नर्मदा नदी में होने वाले खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिये।

श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर समुचित कार्रवाई करें। की गई कार्रवाई से जनता को अवगत कराएँ। बैठक राजस्थान माडल पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार और संचालक श्री विनीत कुमार आस्टिन भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!