किसान कर्ज माफी: मुख्य सचिव मोहंती ने बताया कब-क्या और कैसे होगा | MP NEWS

भोपाल। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने किसान कर्ज माफी की व्यवस्था दे दी है। उन्होंने प्रदेश के सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वीडियो कॉफ्रेंस पर बात की और किसान कर्ज माफी का पूरा शेड्यूल समझाया। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोताही बरती नहीं जानी चाहिए। सब कुछ नियत समय पर ही सम्पन्न हो। 

  • सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जनवरी से योजना का क्रियान्वयन आरंभ किया जा रहा है। 
  • समस्त ग्राम पंचायतों में 18 जनवरी तक हरी और सफेद सूचियाँ चस्पा होना सुनिश्चित किया जाये। 
  • योजना के तहत 22 फरवरी से किसानों को भुगतान होना है। 
  • अत: जिला स्तर पर सभी गतिविधियों का संचालन समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये।
  • प्रदेश में 26 बैंकों की 7 हजार 500 शाखाओं के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। 
  • ऑफ लाईन आवेदन पत्र हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन-पत्रों में भरे जायेंगे, जो पर्याप्त मात्रा में जिलों में भेजे जा चुके हैं। 
  • सभी प्रकार के आवेदन पत्र 15 जनवरी तक ग्राम पंचायतों में पहुंच जाएंगे। 
  • हरे आवेदन पत्र प्राप्त करते समय नोडल अधिकारी आवश्यक रूप से हरी सूची के सरल क्रमाँक आवेदन पर लिखना सुनिश्चित करें। 
  • चालीस लाख किसानों के नाम cmlws.mponline.gov.in पर अपलोड किये जा रहे हैं। 
  • मंगलवार 15 जनवरी से ग्राम पंचायतवार तथा शाखावार हरी और सफेद सूचियों को पोर्टल से डाउनलोड कर चस्पा करने की प्रक्रिया बनाई गई है। 
  • प्रति दिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। 
  • प्रदर्शित की जाने वाली सूचियों में कृषकों के नाम हिन्दी में ही दर्ज होंगे। 
  • आवेदन प्राप्त होने के साथ-साथ उनको रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। 


इस संबंध में श्री मोहंती ने दूर-दराज के जिलों डिण्डौरी, अलीराजपुर, सिंगरौली, श्योपुरकलां, के कलेक्टरों से विशेष रूप से बातचीत कर आवेदन-पत्र प्राप्त होने संबंधी जानकारी प्राप्त की। वीडियो कॉफ्रेंस में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव किसान कल्याण डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी.गुप्ता, आयुक्त मंडीबोर्ड श्री फैज अहमद किदवई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });