इंदौर। ट्विंकल डागरे हत्याकांड के खुलासे के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मामले की सूक्ष्मता और निष्पक्षता से जांच करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने एडीजी वरुण कपूर से कहा है कि इस केस को लेकर कोई राजनीतिक संरक्षण था तो उसका भी खुलासा किया जाए। उन्होंने ने एडीजी से पूछा कि परिवार के लगातार गुहार के बावजूद हत्याकांड का दो साल तक खुलासा क्यों नहीं हो सका? किसके दबाव में यह मामला दबा रहा, एक बेटी को न्याय नहीं मिला? आरोपियों को किसका संरक्षण रहा? कौन अधिकारी इस केस की जांच से जुड़े रहे और किसने हत्याकांड को उजागर करने में लापरवाही बरती?
जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान से समझौता नहीं होगा और इसका दोषी कितना भी बड़ा व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा।