ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में समोसे तले | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का समोसे तलते हुए वीडियो सामने आया है। सिंधिया का ये वीडियो अशोकनगर का है। इससे पहले सिंधिया उमरिया में आदिवासी के यहां रोटी सकते और भिंड जिले के अटेर में रोटी बेलते हुए नजर आए थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अशोकनगर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। गांधी पार्क पर उन्होंने एक समोसे की दुकान पर अपनी कार रुकवाई। कार से उतरकर  उन्होंने पहले दुकानदार से समोसे बनाने का तरीका पूछा, फिर कढ़ाई में समोसे डालकर सेंकने लगे। 

इससे पहले वे नवंबर 2016 शहडोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के समय उमरिया जिले के बड़वाही गांव में आदिवासी परिवार के यहां रोटियां सेंकी थी। इसके बाद सिंधिया अप्रैल 2017 में भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के समय सिंधिया ने दलित के यहां रोटियां बनाई थीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!