भोपाल। Professional Examination Board, Bhopal (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल) ने आज एक साथ 2 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। पहला समूह-3 उपयंत्री - सिविल/विद्युत/यांत्रिकी एवं मानचित्रकार भर्ती परीक्षा- 2018 का और दूसरा जेल विभाग - प्रहरी(कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा- 2018 का।
बता दें कि व्यापम सब-इंजीनियर की परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में व्यापम द्वारा कराई गयी थी। ग्रुप 4 की परीक्षा इसके बाद संपन्न हुई थी परन्तु उसका परिणाम घोषित कर दिया गया और सब-इंजीनियर की परीक्षा का परिणाम 4 महीने होने के बाद भीघोषित किया गया था। इस मामले में रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों ने भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करवाने की अपील की थी।
रिजल्ट के बारे में विवाद शुरू
सब इंजीनियर परीक्षा का परिणाम तो आ गया परंतु इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा परिणाम गलत तरीके से बनाए गए हैं। जिस तरह से परीक्षाएं हुईं थीं, उसी तरह से परिणाम आने चाहिए थे। रिजल्ट की समीक्षा की जा रही है। देखते हैं, उम्मीदवारों का क्या अभिमत सामने आता है।