शिवराज सिंह, राजे और रमन केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर, आदेश जारी | NATIONAL NEWS

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में बुला लिया है। माना जा रहा है कि तीनों को लोकसभा चुनाव लड़ाकर तीनों का कैडर भी बदल दिया जाएगा। फिलहाल तीनों राज्य केडर के नेता हैं। 

पैटर्न चैंज
मध्यप्रदेश के भाषणबाज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अमित शाह ने दिल्ली बुला लिया है। उन्हे भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी के साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी उपाध्यक्ष बनाकर दिल्ली बुला लिया गया है। 

तीन राज्यों में भाजपा आजाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक फैसले से तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा को तीन नेताओं के चंगुल से आजाद कर दिया है। बता दें कि तीनों राज्य में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लगातार कुछ इस तरह की हरकतें कर रहे थे जो संगठन की रीति नीति के अनुसार तो कतई नहीं थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });