Paytm पर उधार खाता शुरू, क्रेडिट लिमिट 60 हजार तक | BUSINESS NEWS

नई दिल्ली। आपको मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज करना होगा, मूवी जाना हो या PAYTM MALL से सेविंग करनी हो। आपको नगद पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं। PAYTM पर अब उधार खाता शुरू हो गया है। आप पूरे महीने 60 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं। पेमेंट मंथली मोड में करते रहिए। PAYTM वालों ने इस सेवा को Paytm Postpaid service नाम दिया है। 

फिलहाल यह सर्विस अभी सिलेक्टेड यूजर्स तक सीमित है। इस सर्विस के जरिए यूजर 60 हजार रुपए तक पहले खर्च कर सकता है जिसे बाद में बैंक को भुगतान कर सकता है। सर्विस के अंतर्गत यूजर मोबाइल रिचार्ज, DTH कनेक्शन रिचार्ज, मूवी टिकट्स की बुकिंग और पेटीएम ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर शॉपिंग जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सर्विस में क्रेडिट लिमिट 60,000 रुपए है। सुविधा के इस्तेमाल के बाद पेटीएम की ओर से यूजर को महीने की पहली तारीख को बिल भेजा जाएगा। महीने की सातवीं तारीख तक बिल का भुगतान करने पर किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज या ब्याज नहीं लगेगा। पेमेंट डिफॉल्ट के केस में अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। बिल का भुगतान एक ओटीपी या पिन के जरिए किया जा सकेगा। 

कैसे करें सर्विस एक्टिवेट 
किसी ऑर्डर को कैंसल करने पर यूजर को इंस्टैंट रिफंड मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री मूवी टिकट्स, कैशबैक और कई अन्य एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने पेटीएम ऐप में लॉगिन करना होगा। इसके बाद यूजर को पेटीएम पोस्टपेट बैनर पर क्लिक करना होगा इसके बाद 'Activate My Paytm Postpaid'बटन पर टैप करके इस सर्विस को ऐक्टिवेट किया जा सकता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!