भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी कर्मचारी संगठनों को बुलाकर उनसे मांगें प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी ने कर्मचारियों से संबंधित 68 वचन अपने वचन पत्र में शामिल किया है। पीसी शर्मा, जन सम्पर्क एवं विधि विधायी मंत्री ने कहा कि वचन पत्र में शामील हर वचन को अक्षरशः पूरा किया जायेगा। विधि विधायी मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि मै दक्षिण पश्चििम विधान सभा क्षेत्र से विधायक हूं जो कर्मचारी बहुल विधान सभा क्षेत्र है इसलिये में कर्मचारियों के प्रवक्ता के रूप में कार्य करूंगा एवं वचन पत्र में शामील 68 मांगों के अतिरिक्त आनी वाली अन्य मांगों को भी सरकार के समक्ष रखूंगा।
उक्त उदगार जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पी.सी शर्मा ने सतपुडा भवन में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ.पी. कटियार ने कार्यक्रम को संबोंधित करतेे हुए माननी मंत्री पी.सी. शर्मा को कर्मचारियों की प्रमुख मांगें कर्मचरियों को 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जुलाई 2018 से नगद देने, सातवे वेतनमान अनुरूप भत्ते देने, लिपिकों की वेतनविसंगतियाॅ दूर करने, छठवे वेतनमान की ग्रेड पे की वेतनविसगती दूर करने,संविदा एवं आउठ सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने आदि की मांग रखी जिस पर मंत्री विधि विधाई ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख शीघ्र ही इसका निराकरण करायेगें। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष एल.एन. कैलासिया, लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,राज्य कर्मचारी संघ के जीतेन्द्र सिंह, लिपिक वर्ग के एम.पी. द्विवेदी,राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डी.के. यादव, डिप्लोमा इंजी. ऐसो. के प्रांताध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदोरिया, निगम मण्डल कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सर्वश्री एल.एन. कैलासिया, एस.एस. रजक, एस.एन. शुक्ला, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी, अशोक चतुर्वेदी, उमाशंकर तिवारी, रविकांत बरोलिया, मुन्नेद्र पाण्डे, कैलाश मांझी, एस.एल. पंजवानी, श्यामलाल यादव, आर.के. कटियार, राकेश खरे, टी.सी.वर्मन, कल्पना मालवीय, सुनील पहूजा, आर.के. दादोरिया, शिवनन्दन रघुवंशी एवं एल.क.े तिवारी, ताहिर अली, फुलेन्द्र बहादुर सिह, अजब सिंह,शक्तिबाला कैलासिया, लता धुर्वे , वंदना तिवारी, मंगला बुंदेला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण शर्मा ने किया एवं अभार प्रदर्शन विजय रघुवंशी ने किया ।