भोपाल। उपभोक्ता फोरम ने POISON ANTI AGING SKIN CLINIC BHOPAL को सेवा में कमी और अनुचित व्यापार का दोषी पाया है। कंज्यूमर कोर्ट ने प्रोपराइटर अभिनीत गुप्ता (PROPRIETOR ABHINIT GUPTA) को आदेशित किया है कि वो ग्राहक को 50 हजार रुपए हर्जाना एवं 10 हजार रुपए मानसिक त्रास का मुआवजा अदा करे। उपभोक्ता फोरम की बेंच-2 ने यह Decision सुनाया। सुनवाई भारत भूषण और सदस्य अनिल वर्मा ने की।
उपभोक्ता फोरम में नेहरू नगर निवासी 24 वर्षीय ध्यान सिंह की ओर 21 जून 2013 को चूना भट्टी स्कवायर स्थित पायजन एंटी एजिंग स्किन क्लिनिक (POISON ANTI AGING SKIN CLINIC BHOPAL) के प्रोपराइटर अभिनीत गुप्ता (PROPRIETOR ABHINIT GUPTA) के खिलाफ एडवोकेट सोमेंद्र सक्सेना परिवाद दायर किया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनको गंजेपन की शिकायत हो गई थी। उन्होंने पायजन एंटी एजिंग का विज्ञापन देखकर 18 सितंबर 2011 अभिजीत गुप्ता से मिले। उन्होंने खुद को डाक्टर बताते हुए सिर मुंडवाकर आने को कहा। जब वे सिर मुंडवाकर उनके पास गया । अभिनीत गुप्ता बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के बाद 40 से 80 बालों की ग्रोथ हो जाएगी। यह काम 15 सिटिंग में पूरा होगा।
खुद को DOCTOR बताकर किया गुमराह
इसके लिए उन्होंने बताया था कि इसमें दवाईयों सहित कुल खर्च तकरीबन 1 लाख 30 हजार के करीब होगा। जिसके बाद उन्होंने तीन सौ रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराया। डॉ. अभिनीत गुप्ता ने ट्रीटमेंट लिया। इलाज लेने के बाद जब बाल नहीं आए तो उन्होंने डॉ. अभिनीत से शिकायत की। उन्होंने हर बार यह कहकर उन्हें टाल दिया कि बाल आने वक्त लगता है छह माह तक रुकना होगा। जब उन्होंने पूरे मामले की जांच की तो पता चला अभिनीत कोई डॉक्टर नहीं है। उन्होंने अपने नाम के आगे डॉ. लिखकर लोगों को गुमराह किया है।
Directors of POISON ANTI AGING CLINIC PRIVATE LIMITED
03497315 ABHINEET KUMAR GUPTA Managing Director 27 April 2011
06967379 PARIDHI GUPTA Director 25 February 2015
About ABHINEET KUMAR GUPTA
Abhineet Kumar Gupta is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 03497315. Following is their current and past directorship holdings.
SIERRA HOSPITALITY PRIVATE LIMITED Director 30 July 2014
POISON ANTI AGING CLINIC PRIVATE LIMITED Managing Director 27 April 2011