भोपाल। पेरेंट्स टीचर मीटिंग जो अब तक प्राइवेट स्कूलों में हुआ करती थी, अब मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी होगी। इसके लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। दिनांक 2 फरवरी 2019 को पहली PTM का आयोजन किया जाएगा। इसमें बोर्ड परीक्षा के छात्रों को प्रमुखता के साथ टारगेट किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सभी स्कूलों में इसका आयोजन किया जाएगा।
पीटीएम में दिया जाएगा स्टूडेंट्स का रिपोर्ट कार्ड
इस पीटीएम में छात्र की रिपोर्ट कार्ड देने के साथ ही अभिभावकों को छात्र-छात्रा की तिमाही, छहमाही की रिपोर्ट की कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके माध्यम से अभिभावकों को पता चलेगा कि उनके बच्चे की स्थिति क्या है। साथ ही उनको टॉपर छात्र-छात्रा की भी कॉपी भी दिखाई जाएगी।
यह मिलेगा फायदा
- स्कूल में बेहतर पढ़ाई हो रही है या नहीं इसकी जानकारी पैरेंट्स को मिल सकेगी।
- बच्चा स्कूल जाता है या नहीं जाता है। इसकी जानकारी मिल सकेगी।
- बच्चे का व्यवहार और आदतें कैसी हैं, इसके बारे में पैरेंट्स को पता चल सकेगा।
- परीक्षा के लिए बच्चे को किस तरह गाइड करें, शिक्षक इसे अभिभावकों को बताएंगे।