RAJGARH CEO ने जनपद अध्यक्ष पति को जेल की धमकी दी, पंचायत में ताला डालकर धरना | MP NEWS

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत में अध्यक्ष पति परमानंद वर्मा ने मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर धरना देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जनपद में हो रहे भर्ती घोटाले का विरोध कर रहा था तो सीईओ जिला पंचायत ने जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस के दखल के बाद ताला खोला जा सका। परमानंद वर्मा जनपद पंचायत की अध्यक्ष गिरजा वर्मा के पति हैं। 

परमानंद वर्मा ने बताया कि जनपद सीईओ ने प्रेरको की भर्ती बिना मापदंड के की है। बार-बार कहने के बाद भी ट्रेनिंग या मेरिट के आधार पर चयन का मापदंड नहीं अपनाया गया। जब उन्होंने आपत्ति उठाई तो उन्हे शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी गई। वर्मा का कहना है कि इस तरह की धमकी मिलने के बाद ही उन्होंने जनपद में ताला डालकर धरना शुरू किया। 

मामले में सीईओ पंचायत का कहना है कि परमानंद उनके पास आये थे तो उन्होंने भर्ती में कुछ कमियों को पूरा करने के लिए कहा, लेकिन जेल भेजने जैसी बात किसी ने नहीं कही। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जनपद अध्यक्ष को मौके से समझाइश कर उठाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!