Saksham Kaksha APP यहां से DOWNLOAD करें, कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई करें

हरियाणा सरकार का सक्षम कक्षा मोबाइल एप लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। स्कूलों के पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को सक्षम कक्षा एप से स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। कुरुक्षेत्र के एनआईसी विभाग ने 60 हजार से अधिक प्रश्नों का बैंक तैयार कर उसे सक्षम कक्षा एप पर अपलोड कर दिया है। वहीं भविष्य में इसमें और अधिक प्रश्न डालने के लिए सक्षम युवाओं की टीम काम कर रही है। 

इस एप पर पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न डाले गए हैं। जिसके माध्यम से कोई भी विद्यार्थी अपने घर पर रहकर भी पढ़ाई कर सकता है। वहीं अभिभावक भी इस एप के माध्यम से अपने बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं। अब तक इस एप को प्रदेशभर में 18 हजार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 

पूरे पाठ के बारे में बताएंगे प्रश्न : 
पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए डिजाइन की गई इस एप के प्रश्नों की खासियत यह है कि इसके प्रश्न पूरे पाठ के बारे में विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक को जानकारी देंगे। इसमें हर पाठ में से 30 से अधिक प्रश्न दिए गए हैं। ताकि इन प्रश्नों के उत्तरों के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी मिल सके। एप में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी, गणित और इतिहास के 60 हजार से अधिक प्रश्न उपलब्ध हैं। 
Saksham Kaksha App is a FREE education content app available for Android. Saksham Kaksha uses your phone's Internet connection (4G/3G/2G/EDGE or Wi-Fi, as available) to let you engage with students by asking relevant question and answers.This is a great app for parents to sit with their children and help them learning, analysis their understanding even when they haven't gone through his/her books. This is an effort made Kurukshetra District Administration to make education better by encouraging parent-teacher-student engagement, especially for government schools!
मोबाइल एप DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!