SCINDIA ने दिया जवाब: SHIVRAJ SINGH से मिलने क्यों गए थे | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुना शिवपुरी लोकसभा से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस बड़े सवाल का जवाब दे दिया है जिसमें पूछा जा रहा था कि वो अचानक भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर क्यों गए थे। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस मुलाकात से दोनों दलों में खलबली होने लगी। लोग अंदाजे लगाने लगे कि आखिर दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि आज के राजनीतिक माहौल में दो विरोधी दल के नेताओं से यह उम्मीद नहीं की जाती है कि वे सौजन्य भेंट भी कर सकें। 

लोग क्यों कयास लगा रहे हैं

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह कार्यक्रम घोषित नहीं था। वो अचानक शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे। 
शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। 
शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक अदद आवास तक आवंटित नहीं किया था। 
आरोप है कि शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण शिवपुरी की सिंध परियोजना पूरी नहीं होने दी। 
शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज में रोड़े अटकाए। 
शिवराज सिंह ने अटेर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों को अत्याचारी कहा था। 
शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव में 'माफ करो महाराज' प्रचार अभियान चलाया। 
शिवराज सिंह ने चुनाव हारने के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति सहानुभूति के 2 शब्द तक नहीं कहे। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तरह कभी किसी के घर नहीं जाते। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तरह झुककर नमस्कार नहीं करते। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव अभियान में शिवराज सिंह का डटकर मुकाबला किया। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे तक इस बात से नाराज थीं कि शिवराज सिंह ने ज्योतिरादित्य पर हमला करने के लिए पूर्वजों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस तरह की सौजन्य भेंट अपने अन्य किसी विरोधी नेता से कभी नहीं की। 
लोग जानना चाहते हैं कि रातों रात ऐसा क्या हो गया जो ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद शिवराज सिंह चौहान के घर गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!