जबलपुर। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के संजय गांधी कॉलेज के सामने एक प्रोफेसर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पब्ल्कि प्रोफेसर की जमकर पिटाई कर रही है। वहां एक छात्रा भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। लोग प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि कॉलेज का प्रोफेसर एक छात्रा के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर कॉलेज के छात्रों और आम लोगों ने प्रोफेसर की जमकर धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंची और छात्रा व प्रोफेसर का बीच-बचाव कर जमोड़ी थाने ले गए। पुलिस ने प्रोफेसर की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया है।
मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने गाली-गलौच करते हुए प्रोफेसर और छात्रा को अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए। पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।