भोपाल। कोई भी कर्मचारी आकस्मिक अवकाश तब लेता है जब उसे अचानक कोई काम आ जाए। ऐसा जो नौकरी पर उपस्थित होने से ज्यादा अनिवार्य है। आकस्मिक अवकाश कर्मचारी का अधिकार है परंतु अधिकारी कर्मचारी को इस अधिकार की प्राप्ति तक बहुत सारे रोड़े लगाते हैं। उत्तरप्रदेश के शिक्षा विभाग ( EDUCATION DEPARTMENT ) में अच्छा प्रयोग हुआ है।
उत्तरप्रदेश में शिक्षा विभाग के अध्यापकों को अब आकस्मिक अवकाश पाना आसान हो जाएगा। हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यापकों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया। मोबाइल नंबर पर मैसेज कर अध्यापक आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे।
डीएम ने सीडीओ आनन्द कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल नंबर 9293292932 जारी किया। इस नंबर पर अध्यापकों को LEAVE लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके बाद शिक्षक का अवकाश स्वीकृत हो जाएगा और उसे ऑन लाइन स्वीकृति की सूचना मिल जाएगी।