उज्जैन। घट्टिया के पान बिहार में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास( BOYS HOSTEL) में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो में रसोइया एक छात्र को अपशब्द कहते हुए डंडे से पीटता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद SDM ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह छात्रावास अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार छात्र की पिटाई करने वाला व्यक्ति कमल बोडाना है, जो कि छात्रावास में रसोइया है। तीन दिन पहले कलेक्टर शशांक मिश्रा छात्रावास का दौरा करने पहुंचे थे। यहां छात्रों से समस्या पूछने पर उन्होंने खुलकर पूरी बात बता दी थी। इसमें खाने को लेकर भी उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की थी।
इसी बात से गुस्सा होकर कमल ने छात्र के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आने के बाद एडीएम ने मामले की जांच के दिए आदेश देते हुए तहसीलदार को नियुक्त किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।