नई दिल्ली। Suzuki ने अपनी पॉप्युलर कार Swift का स्पेशल एडिशन ब्रिटेन (यूके) की मार्केट में लॉन्च किया है। Suzuki Swift Attitude नाम से लॉन्च की गई इस कार की कीमत 13,499 पाउंड यानी करीब 12.45 लाख रुपये है।
Swift SZ3 पर आधारित
नई कार ब्रिटेन में बेहद पॉप्युलर Swift SZ3 पर आधारित है, लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। यही वजह है कि इसकी कीमत SZ3 से 1000 पाउंड यानी करीब 92 हजार रुपये ज्यादा है।
Suzuki Swift Attitude का लुक
स्विफ्ट ऐटिट्यूड में चारों ओर दिए गए कार्बन-इफेक्ट स्कर्ट्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम हाइलाइट्स, ड्यूल टोन 16-इंच अलॉय वील्ज और रूफ माउंटेड स्पॉयलर इसके लुक को रेग्युलर स्विफ्ट SZ3 से अलग बनाते हैं।
Suzuki Swift Attitude के फीचर्स
यूके में लॉन्च की गई नई स्विफ्ट में डार्क टिन्ट के साथ रियर प्रिवेसी विंडो, 6 एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग, डीएबी रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग पर लेदर फिनिश जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Suzuki Swift Attitude के कलर
स्विफ्ट ऐटिट्यूड सात कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इनमें रेड, बर्निंग रेड पर्ल मेटेलिक, ब्लू मेटेलिक, वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रे मेटेलिक और सुपर ब्लैक पर्ल शामिल हैं।