TEACHERS की सभी मांगे समय सीमा में हल होंगी: CM KAMALNATH

NEWS ROOM
भोपाल। सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में शामिल शिक्षकों की सभी आर्थिक और अनार्थिक मांगो का हल जल्द से जल्द निकालने की दिशा में सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा शिक्षकों के पदनाम का मामला भी उनकी प्राथमिकता में है, जिसका हल इसी माह निकालने का पूरा प्रयास है। 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे समग्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा हर स्तर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों के स्वाभिमान का ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि शिक्षक अपने पदनाम को लेकर काफी समय से न्याय की प्रत्याशा में प्रयासरत हैं। इस प्रक्रिया में सरकार पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा। फिलहाल हालात यह हैं कि पदनाम ना होने के कारण उन्हे अपने जूनियर कर्मचारी के अधीन काम करना पड़ रहा है। 

इसके पूर्व समग्र शिक्षक संघ की 3 जनवरी को भोपाल में हुई प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक में 2 दिनी कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके तहत संगठन ने सभी प्रमुख केबिनेट मंत्रियों, विभागीय अधिकारियों और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी लंबित मांगो को जल्द हल कराने को लेकर चर्चा की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!