बेटा अकेले-अकेले शराब पी गया, गुस्साए पिता ने उसकी हत्या कर दी | Umaria, mp news

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। पिता ने अपने 21 वर्षीय बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि वह खुद तो शराब पीकर आया, लेकिन पिता के लिए लेकर नहीं आया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। घटना पाली थाना क्षेत्र के डिडबरिया गांव में गुरुवार रात की है।

बिरझ बैगा गुरुवार शाम शराब पीने घर से निकल रहा था तो पिता जीतलाल बैगा ने उससे कहा कि लौटते वक्त उसके लिए भी थोड़ी सी लेते आना। उस समय जीतलाल घर में बैठकर ही शराब पी चुका था। फिर भी बेटे ने कहा कि वो लेते आएगा। रात को जब बेटा शराब पीकर वापस लौटा और जीतलाल के लिए शराब नहीं लाया तो वो आगबबूला हो गया। 

दोनों में बहस के दौरान गुस्से में पिता ने बेटे को जोर से धक्का देकर गिरा दिया। बेटा उठता इससे पहले ही जीतलाल ने सिलौंटी (पत्थर) उठाकर उसके सिर पर दे मारी। घटना की सूचना आरोपी जीतलाल की पत्नी और मृतक बिरझ की मां केसिया बाई ने पुलिस को दी। केसिया ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने उस पत्थर को भी बरामद कर लिया जिससे पिता ने बेटे की हत्या की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });