VAKRATUND TOWNSHIP INDORE: डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज | Indore, mp news

इंदौर। VAKRATUND TOWNSHIP PRIVATE LIMITED INDORE के डायरेक्टर केके अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अग्रवाल भूमिगत हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

लसूड़िया पुलिस ने स्कीम नंबर 126 निवासी हिमांशु नायक की रिपोर्ट पर वक्रतुंड टाउनशिप के डायरेक्टर केके अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को हिमांशु ने बताया कि उक्त कंपनी ने ढाबली में ज्ञानशिला होम नाम (GYANSHEELA HOMES INDORE) से एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसमें उसने एक प्लॉट खरीदा था। अनुबंध होने के बाद उसने प्लॉट के लिए आठ लाख रुपए जमा कर दिए थे, लेकिन कंपनी ने रुपए जमा होने के बाद भी उसे प्लॉट नहीं दिया और रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। 

बाद में पता चला कि कंपनी ने यह प्लॉट किसी और को बेच दिया है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में 420 का केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हिमांशु का कहना है कि कंपनी ने इसी तरह कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की है।

Directors of VAKRATUND TOWNSHIP PRIVATE LIMITED

KRISHNA KANT GOYAL Director 22 November 2010
SATISH KUMAR SOLANKI Director 14 April 2012

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!