भोपाल। व्हाट्सएप पर वैसे तो अक्सर नए अपडेट और फीचर्स आते रहते हैं लेकिन इस पर मोबाइल ऐप पर एक बग आ गया है। यह इतना खतरनाक है कि यह आपके व्हाट्सएप पर सेव मैसेजेस में घुसकर उन्हें ऑटोमेटिक डिलीट कर रहा है। खास बात यह है कि इस बग का पता इतनी आसानी से नहीं चलता और यह बिना किसी जानकारी के आपके मैसेजेस को डिलीट करता जा रहा है।
फेसबुक के मालिकाना हक वाली इस ऐप को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। हालांकि, इसे प्राइवेसी के मामले में काफी सेफ माना जाता है लेकिन इस नए बग की वजह से यूजर्स के कई जरूरी मैसेज डिलीट हो रहे हैं। इस वजह से यूजर परेशान हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसने इस बग को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।
ऐसे मैसेज हो रहे डिलीट
कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर यह बात शेयर की है और बताया है कि व्हाट्सएप में आया बग उनकी चैट को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में डिलीट कर रहे हैं। मतलब पुराने से नए मैसेजेस डिलीट हो रहे हैं। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने इस बग को पहचान लिया है और अब इस हटाने पर काम जारी है।