नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2016 में 4.12 लाख से अधिक पद रिक्त थे। सरकार ने लोकसभा ( Lok Sabha ) में बुधवार को लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार के विभागों में कुल 4,12,752 रिक्तियों ( Vacancies ) में से समूह 'ए' में 15,284, समूह 'बी' में 76,050 और समूह 'सी' में 3,21,418 पद शामिल हैं।
कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ( Mr. Jitendra Singh ) ने कहा, 'खाली पड़े पदों को संबंधित मंत्रालयों, विभागों या संगठनों द्वारा भर्ती नियमों के अनुसार भरा जाना आवश्यक है।' उन्होंने कहा कि पदों को भरने का काम सतत प्रक्रिया है। यह वर्ष के दौरान मंत्रालयों और विभागों में होने वाली रिक्तियों के आधार पर और भर्ती करने वाली एजेंसियों की कार्रवाई कैलेंडर के अनुसार होती है।
बता दें कि बेरोजगारी देश का बड़ा मुद्दा बन गई है। लोकसभा चुनाव 2014 से पहले BJP ने वादा किया था कि वो सरकारी विभागों में रिक्त सभी पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया ( भर्ती प्रक्रिया ) शुरू करेगी परंतु ऐसा नहीं हुआ। रेल विभाग में होने वाली भर्तियां भी रिक्त पदों के विरुद्ध हो रहीं हैं। नए पद सृजित नहीं किए गए हैं।