नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में मरने वाले सीआपीएफ जवानों की संख्या 44 हो गई है। बता दें कि यह एक आत्मघाती हमला था। आतंकवादी एक कार में 250 किलो से ज्यादा विस्फोटक भरकर लाए और CRPF की बस में टक्कर मार दी। काफिले पर गोलियां बरसाईं गईं एवं हमले में घायल हुए सैनिकों को भी गोलियां मारी गईं। सैनिकों के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। इस हमले में बाद भारत में आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ सारी दुनिया भारत के साथ आ गई है।
आतंक के खिलाफ हम भारत के साथ: AMERICA
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, अमेरिकी जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की निंदा करता है। पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। अमेरिका आतंक के खिलाफ लड़ाई में और उसे हराने में भारत के साथ खड़ा है।
आतंक की हर तरह से निंदा करते हैं: Russia
रूस के दूतावास ने कहा, "हम आतंक की हर तरह से निंदा करते है। इस बात पर लगातार ऐसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं, बिना किसी दोहरे रवैये के। हम हमले में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।'