ANUP KUMAR SINGH IAS को मंत्रियों ने फटकारा, विधायकों ने शिकायत की थी | BHIND NEWS

Bhopal Samachar
भिंड (BHIND-MP)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूप कुमार सिंह आईएएस (CEO JILA PANCHAYAT ANUP KUMAR SINGH IAS) पूरी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। जिला योजना समिति की बैठक में विधायकों ने अनूप कुमार सिंह का खुलकर शिकायतें कीं, प्रभारी मंत्री ने भी पूछा डाला कि क्या काम नहीं करना चाहते, यहां से जाना चाहते हो। मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि सुधर जाओ वरना सस्पेंशन हो जाएगा।

जय किसान फसल ऋण माफी जिला स्तरीय क्रियांवयन समिति की बैठक में गोहद विधायक रणवीर जाटव ने जिला पंचायत सीईओ अनूप कुमार सिंह से कहा कि आप तो हमारे फोन तक नहीं उठाते हो। कोई समस्या आपको कैसे बताएं। वहीं भिंड विधायक संजीव सिंह बोले आपने कई गांव ऐसे ओडीएफ घोषित कर दिए हैं जहां पूरे शौचालय नहीं बने हैं। वहीं अब ओडीएफ होने की वजह से उन गांवों में लोगों को शौचालय के लिए पैसा भी नहीं मिलेगा। तभी मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सीईओ पर निशाना साध लिया और उन्होंने कहा आप तो आठ महीने में पहली बार दिख रहे हो। हमारे पत्रों का जवाब भी नहीं देते हो। उन्होंने सीईओ पर जमकर नाराजगी जाहिर की। हालांकि सीईओ ने अपनी सफाई देने का भी प्रयास किया। लेकिन मंत्री-विधायकों ने उनकी एक न सुनी। 

जय किसान फसल ऋण माफी जिला स्तरीय क्रियांवयन समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील और मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने जिला पंचायत सीईओ अनूप कुमार सिंह पर जमकर नाराजगी जाहिर की। जब विधायकों ने सीईओ की शिकायतें करना शुरू किया तो प्रभारी मंत्री अकील बोले क्या बात है काम नहीं करना चाहते, क्या जाना चाहते हो। वहीं मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि अपना रवैया बदल लो वरना सस्पेंशन हो जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह संजू, मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया एवं गोहद विधायक रणवीर सिंह जाटव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, कलेक्टर छोटे सिंह, एसपी रुडोल्फ अल्वारेस सहित जिले के अन्य अफसर मौजूद थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!