नई दिल्ली। आरबीआई ने यूजर्स से 'AnyDesk' नाम के मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करने की अपील की है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मिनटों में आपका अकाउंट खाली हो सकता है। आरबीआई की वार्निंग के मुताबिक, 'AnyDesk' सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल या लैपटॉप से बैंक से ट्रांजेक्शन कर सकता है।
यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में बढ़ते फर्जी ट्रांजेक्शन से बचने के लिए आरबीआई ने बैंको को अलर्ट जारी किया था। नोटिस में आरबीआई ने बैंकों को बताया था कि एक मोबाइल एप ''AnyDesk' नाम के एप का इस्तेमाल कस्टमर्स के एकाउंट में सेंध लगाने के लिए किया जा रहा है। अलर्ट को RBI की साइबर सिक्योरिटी और आईटी एग्जामिनेशन सेल ने जारी किया था।
अलर्ट के मुताबिक जैसे ही आप एप डाउनलोड करते हैं, वह दूसरे एप की तरह आप से एक्सेस कंट्रोल की परमीशन मांग करता है। जैसे ही यह परमीशन मिलती है, एप आपके मोबाइल से डेटा चोरी करने लगता है। इस डेटा के जरिए ये दूसरे पेमेंट एप के जरिए बैंक से ट्रांजेक्शन करने लगता है। आरबीआई का यह अलर्ट न केवल UPI बल्कि दूसरे पेमेंट एप्स पर भी लागू होता है। RBI ने पिछले महीने भी एक ऐसा ही नोटिस जारी किया था।