नई दिल्लीं। Bajaj अपनी बाइक्स को लगातार ABS सेफ्टी फीचर्स से लैस कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Pulsar 220F ABS और Avenger 220 ABS लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Pulsar 150 Twin Disc ABS और Pulsar 180 ABS पेश किया है।
इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 87,226 और 92,563 रुपये है। दोनों बाइक्स के एबीएस वेरियंट कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं। पल्सर 150 ट्विन डिस्क और पल्सर 180 को सिंगल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। पल्सर 150 ट्विन डिस्क के एबीएस वेरियंट की कीमत नॉन-एबीएस से करीब 7300 रुपये और पल्सर 180 के एबीएस वेरियंट की कीमत नॉन-एबीएस से करीब 7000 रुपये ज्यादा है।
ABS के अलावा कंपनी ने इनमें कोई और बदलाव नहीं किया है। पल्सर 150 ट्विन डिस्क में 149cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 14 bhp का पावर और 13.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पल्सर 180 में 180cc का इंजन है, जो 16.8 bhp का पावर और 14.2 Nm पीक टॉर्क जनेरट करता है। दोनों के इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैं।