BHOPAL NEWS: हर पुलिस थाने में 50-50 लाख रुपए महीने रेत से चौथ वसूली

भोपाल। भोपाल-होशंगाबाद रेत सप्लायर एसोसिएशन ने खजिन मंत्री से मुलाकात कर बताया कि रेत के परिवहन में पुलिस की चौथ वसूली अब कारोबार को प्रभावित करने लगी है। हर पुलिस थाने में 50-50 लाख रुपए महीने रेत से चौथ वसूली की जा रही है। खनिज मंत्री ने भी माना कि पुलिस की अवैध वसूली के कारण प्रदेश में रेत के दाम बढ़ गए हैं। 

भोपाल-होशंगाबाद रेत सप्लायर एसोसिएशन इन दिनों पुलिस की चौथ वसूली के खिलाफ हड़ताल पर है। दो दिन पहले एसोसिएशन ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से मुलाकात की थी। बुधवार को खनिज मंत्री जायसवाल गृहमंत्री बाला बच्चन से मिले और उनसे पुलिस की अवैध वसूली रोकने का आग्रह किया।

जायसवाल ने कहा कि रेत कारोबारियों से बुदनी, औबेदुल्लागंज और मंडीदीप-मिसरोद सहित कई थानों की पुलिस ओवर लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली करती है। इस कारण रेत महंगी हो रही है। कारोबारियों ने खनिज मंत्री को सारी हकीकत से अवगत कराया था। उन्होंने मंत्री को बताया कि हर थाने में 50-50 लाख रुपए महीने की वसूली सिर्फ रेत कारोबार से हो रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!