भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राह चलते SP ईओडब्ल्यू के पीए (सिपाही) पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने पहले पेट्रोल डाला फिर आग लगा दी। आग से वे 20 प्रतिशत झुलस गए। वो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक अमृतपुरी, अवधपुरी निवासी बालेश यादव EOW में एसपी के पीए हैं। 11 फरवरी को खजूरी गांव स्थित उनके पैतृक घर में कार्यक्रम था। बालेश किसी काम से टीटीनगर गए थे। इस बीच पत्नी का फोन आया तो बालेश ने बताया कि वे घर ही आ रहे हैं। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे, बल्कि गुलमोहर चले गए।
वहां से वे वापस दोपहर डेढ़ बजे जंबूरी मैदान होकर घर जा रहे थे, तभी बाइक पर दो युवक आए और उनके ऊपर पेट्रोल फेंक दिया। उसी दौरान दो युवक आए और लाइटर से आग लगा दी। आग से बालेश करीब 20 प्रतिशत झुलस गए। वे अवधपुरी स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।