भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश में भी गठबंधन का ऐलान किया है। यहां सपा टीकमगढ़, बालाघाट और खजुराहो में अपना प्रत्याशी उतारेगी। वहीं बाकी 26 सीटों पर बसपा अपना उम्मीदवार उतारेगी।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सटे टीकमगढ़ और खजुराहो सहित पार्टी के प्रभाव वाले बालाघाट सीट को अपने लिए चुना है। दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड में भी गठबंधन किया है, यहां सपा एक सीट पौढ़ी गढ़वाल और बाकी चार सीटों पर बसपा अपना उम्मीदवार उतारेगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीट में बसपा 38 तथा सपा 37 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने पर सहमत हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में बसपा के सिर्फ 2 विधायक हैं जबकि समाजवादी पार्टी का सिर्फ 1 विधायक है। यहां सपा एवं बसपा केवल कांग्रेस के वोट काटने का काम करते हैं। सीएम कमलनाथ का मानना है कि यदि ये दोनों पार्टियां स्वतंत्र रुप से चुनाव में ना उतरतीं तो कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता था।