भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए एक पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस पत्र में बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में क्या-क्या सावधानी बरतनी है और इसमें क्या बदलाव किए गए हैं, इसकी जुड़ी जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि यदि आपका बच्चा नियमित रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी कर रहा है, तो उसे परीक्षाकेंद्र ( Examination Center ) में तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब वह School dress में होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना आईडी कार्ड लेकर आना होगा। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का इस समय आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास करें।
किसी भी परिस्थिति में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे सुबह 9:45 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
छात्रों को अपने स्कूल आईडी कार्ड ले जाना होगा। साथ ही रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य है। अभिभावकों से अनुरोध है वह बच्चे को सही स्कूल यूनिफॉर्म में भेजे।
माता-पिता उन चीजों की लिस्ट पढ़ लें, जिसकी अनुमति परीक्षा केंद्र में ले जाने की नहीं है। इससे छात्रों को अनावश्यक सामान को बाहर रखने की समस्या का सामना नहीं करना होगा।
इसमें बताया गया है कि यदि आपका बच्चा नियमित रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी कर रहा है, तो उसे परीक्षाकेंद्र ( Examination Center ) में तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब वह School dress में होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना आईडी कार्ड लेकर आना होगा। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का इस समय आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास करें।
CBSE की जरूरी गाइडलाइन
माता-पिता से कहा गया है कि परीक्षा की शुरुआत से पहले परीक्षा केंद्र पर जाएं, ताकि उन्हें पता लगा सके कि घर से परीक्षा केंद्र तक सफर तय करने में कितना समय लगेगा।किसी भी परिस्थिति में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे सुबह 9:45 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
छात्रों को अपने स्कूल आईडी कार्ड ले जाना होगा। साथ ही रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य है। अभिभावकों से अनुरोध है वह बच्चे को सही स्कूल यूनिफॉर्म में भेजे।
माता-पिता उन चीजों की लिस्ट पढ़ लें, जिसकी अनुमति परीक्षा केंद्र में ले जाने की नहीं है। इससे छात्रों को अनावश्यक सामान को बाहर रखने की समस्या का सामना नहीं करना होगा।