CS EXAM SCHEDULE: फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स के लिए

Bhopal Samachar
भोपाल। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) | THE INSTITUTE OF COMPANY SECRETARIES OF INDIA- (ICSI) की ओर से सीएस स्टूडेंट्स के लिए फाउंडेशन (CS FOUNDATION), एक्जीक्यूटिव (CS EXECUTIVE) और प्रोफेशनल कोर्स (CS PROFANATION COURSE) की परीक्षा के लिए एक्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही जून-2019 में होने वाले एक्जाम को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। इसके हिसाब से फाउंडेशन के एक्जाम 8 व 9 जून को होंगे। 

इसमें 8 जून को दो पेपर होंगे। पहला पेपर बिजनेस एनवायरमेंट एंड लॉ एवं दूसरा पेपर बिजनेस मैनेजमेंट एथिक्स एंड आंत्रप्रेन्योरशिप का होगा। 9 जून को तीसरा पेपर बिजनेस इकोनॉमिक्स और चौथा पेपर फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग का होगा। ये एक्जाम सुबह 9.30 बजे से होगा। वहीं सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के एक्जाम 1 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगे। ये दोनों ही एक्जाम ओल्ड और न्यू सिलेबस पर होंगे। ये एक्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होंगे। 

यह रहेगा शेड्यूल 

1 जून एक्जीक्यूटिव में ओल्ड सिलेबस के तहत कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
2 को टैक्स एंड लॉ प्रैक्टिसेज
3 को इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लॉज
4 को कंपनी लॉ
6 को इकॉनोमिक एंड कमर्शियल लॉ
7 को कंपनी अकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिसेज
8 को केपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटी लॉ का पेपर होगा। 
न्यू सिलेबस के तहत भी अलग-अलग पेपर होंगे। 
प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत 1 जून को एडवांस कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिसेज
2 को सेक्रेट्रियल ऑडिट, कम्प्लाइंस मैनेजमेंट एंड ड्यू डिलिजेंस
3 को कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग, वेल्युएशन एंड इन्सोलवेंसी
4 को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम्स ऑडिट
6 को फाइनेंशियल ट्रेजररी एंड फोरेक्स मैनेजमेंट
7 को इथिक्स, गवर्नेंस एंड सस्टनेबिलिटी
8 को एडवांस्ड टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस
9 जून को ड्रॉफ्टिंग एंड प्लीडिंग का पेपर होगा। 
ये पेपर ओल्ड सिलेबस और न्यू सिलेबस पर आधारित होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!