सागर। लोकसभा चुनाव नजदीक है, लिहाजा एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों का धरना प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 11 फरवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
बीजेपी सरकार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबे वक्त तक हड़ताल के बाद अपना मानदेय बढ़वा लिया था। नई सरकार आने के बाद और लोकसभा चुनाव के पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने और तदानुसार तनख्वाह देने सहित अपनी कई मांगे सरकार के सामने रखी हैं।
रविवार को तीन बत्ती स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा सागर में तय की गई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सहायिका मौजूद रहीं।