NEW DELHI: सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने अपने मैसेंजिंग एप मैसेंजर के लिए 'अनसेंड' फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को चैट थ्रेड से 10 मिनट के अंदर अपने मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक ने कहा है कि IOS और एंड्रायड पर उनके मैसेंजर के नवीनतम वर्शन में नया फीचर आज से उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि नई क्षमता जकरबर्ग की शक्ति पर आधारित है, लेकिन मैसेंजर पर लोगों को व्यापक कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए इसमें कुछ सुधार किया गया है।
यह वाट्स एप के अनसेंड फीचर की तरह ही है। इस सुविधा से यूजर्स को दो विकल्प मिलते हैं। पहला 'रिमूव फॉर एवरीवन' और 'दूसरा रिमूव फॉर यू।' ये विकल्प मैसेंजर पर भी अब उपलब्ध है।
फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो-मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम पहले से ही 'अनसेंड' क्षमता को सपोर्ट कर रही है और यूजर्स को पर्सनल या ग्रुप चैट में भेजे गए मैसेजेज को डिलिट करने की सुविधा देती है।