ग्वालियर। रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) तीन के रिजल्ट मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने जारी कर दिए हैं। इस स्कीम के तहत मई माह में ग्वालियर से 5 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी। दो एयर लाइन कंपनियों ने ग्वालियर से उड़ान सेवाएं ली हैं।
जेट एयरवेज कंपनी का विमान ग्वालियर से भोपाल के लिए उड़ान भरेगा। जबकि स्पाइस जेट कंपनी के विमान ग्वालियर से जम्मू, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद के बीच सीधे उड़ान भरेंगे। अभी इन शहरों के लिए ग्वालियर से उड़ान सेवा नहीं है। इससे यात्रियों को ट्रेन से सफर करना पड़ता था या फिर दिल्ली व अन्य शहर से फ्लाइट पकड़ना पड़ती है।
ग्वालियर से अभी इंदौर, मुंबई व दिल्ली के लिए एयर इंडिया कंपनी के विमान उड़ान भरते हैं। यह सुविधा सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध है। स्पाइसजेट कंपनी के रीजनल मैनेजर बृजेंद्र सिंह ने कहा स्पाइसजेट ग्वालियर से भोपाल के लिए उड़ान सेवा मई-जून से प्रदान करेगी।