ग्वालियर। पिछले 15 दिनों से आरटीओ अमले द्वारा ऐसे वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है, जो नंबर प्लेट पर पदनाम, पार्टी व संस्था के झंडे के रंग के स्टीकर व कार में हूटर लगाकर चल रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई की जा चुकी है।
कलेक्टोरेट जा रहीं डिप्टी कलेक्टर पुष्पा पुष्पाम की कार की नंबर प्लेट में मप्र शासन लिखा होने के कारण ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर जयदीप पुंगलिया ने उनकी कार रोक ली। इसके बाद एआरटीओ रिंकू शर्मा ने डिप्टी कलेक्टर को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि मैडम आज तो हम चालान नहीं काट रहे लेकिन कार की नंबर प्लेट पर जो मप्र शासन लिखा है उसे जरूर हटवा लें, अन्यथा चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी।
इस पर डिप्टी कलेक्टर मुस्करा दीं। शुक्रवार को 15 से ज्यादा वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियमों के तहत वाहन चलाने की हिदायत दी गई। सरकारी अफसर भी वाहन के नंबर प्लेट में पदनाम नहीं लिख सकते। यदि नंबर प्लेट में मप्र शासन लिखा मिला तो कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अफसर का चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी।