ग्वालियर। पुलिस को एक संदिग्ध की तलाश है। इस व्यक्ति ने ग्वालियर के कई स्थानों की वीडियो बनाई है। जब लोगों ने इससे पूछताछ की तो यह भाग गया। फिर कहीं दिखाई नहीं दिया। पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच एक संदिग्ध की इन हरकतों ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुलिस भी संदिग्ध की तलाश कर रही है।(UPDATE: GWALIOR का संदिग्ध मिल गया, BHIND का जूता व्यापारी है )
14 फरवरी को पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने LOC के पार जाकर आतंकी संगठन जैश के अड्डों पर बमबारी की थी। इन हवाई हमलों में मिराज-2000 का इस्तेमाल किया गया था। इन 12 मिराज ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसके बाद से महाराजपुरा एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह संदिग्ध दो दिन पहले ग्वालियर के बाड़ा, रॉक्सीपुल के अलावा भीड़भाड़ वाले इलाके का वीडियो बनाते दिखाई दिया था। जब लोगों ने उससे पूछताछ की, तो वो भाग निकला। इस बारे में कुछ लोगों ने एसपी नवनीत भसीन को अवगत कराया था। उसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध को ढूंढ़ा जा रहा है।